By SAM YOU Published On 12-09-2017 Time 8:00AM
जिस प्रकार हमारे देश में धर्म को मानते हैं. उसी प्रकार भारतीय जनता अपने जीवन मे होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए पुजा पाठ कराने के लिए साधु, बाबा, संत को बुला कर अपनी समस्याओं का समाधान करवाते हैं. लेकिन आज तक किसी को भी यह नहीं पता था कि उन साधु, बाबा, संत के पीछे की असली सच्चाई क्या है.
धर्म के नाम पर क्या क्या करते हैं. आम जनता से अपनी जेबें भरते हैं. जब से आशाराम जेसे बाबाओं की सच्चाई समाने समाने आई है. आशाराम संत बनकर कर अपने काले कारनामों को अंजाम देता था जो उस के खिलाफ आवाज उठाता. उसे जान से मारने देने की धमकी दे कर या उसके परिवार वालों को जान से मारने देने की धमकी दे कर उन की आवाज बंद करा दिया करता था. या उस पर अलग प्रकार का केश लगा कर उस की आवाज को दबा देता था. इसे ही कई सारे साधु, संत, बाबा गलत करनामे को अंजाम देते थे.
उल्लेखनीय है कि आखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं जिसमें लाखों की संख्या में साधु-संत हैं। अखाड़ा परिषद के प्रमुख नरेंद्र गिरी ने कहा कि काफी दिनों से देश में फर्जी बीबओं के द्वारा बलात्कार, यौन शोषण और देश की जनता को ठगने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में जो असली में साधु-संत हैं जो सरल जीवन जी रहे हैं उनपर भी उंगली उठती है और लोग उनको शक की नजरों से देखते हैं।
इसी को देखते हुए परिषद ने सूची जारी करने का फैसला लिया। गिरी ने बताया कि आसाराम का नाम सूची में आने के बाद उनके समर्थकों ने मुझे मारने की धमकी दी है। अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी में सभी अखाड़ों के दो-दो सदस्य हैं। 26 सदस्यों ने मिलकर सूची बनाई। यह पहली सूची जारी की गई है इसके बाद अभी कई सूची आनी हैं।
चलिए जानते हैं कि इस सूची में कोन कोन साधु संत के नाम है
1. आशाराम
2. सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां
3. सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता
4. गुरमीत राम रहीम
5.ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा
6.निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह
7. इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी
8.स्वामी असीमानंद
9.ऊँ नमः शिवाय बाबा
10. नारायण साईं
11. रामपाल
12.आचार्य कुशमुनि
Images Copyright by Google
जिस प्रकार हमारे देश में धर्म को मानते हैं. उसी प्रकार भारतीय जनता अपने जीवन मे होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए पुजा पाठ कराने के लिए साधु, बाबा, संत को बुला कर अपनी समस्याओं का समाधान करवाते हैं. लेकिन आज तक किसी को भी यह नहीं पता था कि उन साधु, बाबा, संत के पीछे की असली सच्चाई क्या है.
धर्म के नाम पर क्या क्या करते हैं. आम जनता से अपनी जेबें भरते हैं. जब से आशाराम जेसे बाबाओं की सच्चाई समाने समाने आई है. आशाराम संत बनकर कर अपने काले कारनामों को अंजाम देता था जो उस के खिलाफ आवाज उठाता. उसे जान से मारने देने की धमकी दे कर या उसके परिवार वालों को जान से मारने देने की धमकी दे कर उन की आवाज बंद करा दिया करता था. या उस पर अलग प्रकार का केश लगा कर उस की आवाज को दबा देता था. इसे ही कई सारे साधु, संत, बाबा गलत करनामे को अंजाम देते थे.
उल्लेखनीय है कि आखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं जिसमें लाखों की संख्या में साधु-संत हैं। अखाड़ा परिषद के प्रमुख नरेंद्र गिरी ने कहा कि काफी दिनों से देश में फर्जी बीबओं के द्वारा बलात्कार, यौन शोषण और देश की जनता को ठगने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में जो असली में साधु-संत हैं जो सरल जीवन जी रहे हैं उनपर भी उंगली उठती है और लोग उनको शक की नजरों से देखते हैं।
इसी को देखते हुए परिषद ने सूची जारी करने का फैसला लिया। गिरी ने बताया कि आसाराम का नाम सूची में आने के बाद उनके समर्थकों ने मुझे मारने की धमकी दी है। अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी में सभी अखाड़ों के दो-दो सदस्य हैं। 26 सदस्यों ने मिलकर सूची बनाई। यह पहली सूची जारी की गई है इसके बाद अभी कई सूची आनी हैं।
चलिए जानते हैं कि इस सूची में कोन कोन साधु संत के नाम है
1. आशाराम
2. सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां
3. सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता
4. गुरमीत राम रहीम
5.ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा
6.निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह
7. इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी
8.स्वामी असीमानंद
9.ऊँ नमः शिवाय बाबा
10. नारायण साईं
11. रामपाल
12.आचार्य कुशमुनि
Images Copyright by Google
No comments:
Post a Comment